scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 10वां पूर्वोत्तर महोत्सव शुरू

एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 10वां पूर्वोत्तर महोत्सव शुरू

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) छोटे और मझोले उद्यमों के साथ ही स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र पर विशेष ध्यान के साथ शुक्रवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 10वें पूर्वोत्तर महोत्सव की शुरुआत हुई।

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने किया। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव से पूर्वोत्तर की स्टार्टअप पारिस्थितिकी को बढ़ावा देने के साथ ही रोजगार के मौके तैयार करने में भी मदद मिलेगी।

राणे ने कहा, ”दिल्ली में आयोजित इस महोत्सव का मुख्य लक्ष्य पूर्वोत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक संसाधनों का प्रदर्शन करना और क्षेत्र की असाधारण प्रतिभाओं को एक आकर्षक मंच मुहैया कराना है।”

इस महोत्सव में 100 से अधिक एमएसएमई कारोबारी भाग ले रहे हैं, जो पूर्वोत्तर के हथकरघा, हस्तनिर्मित आभूषण, हस्तशिल्प, कृषि-बागवानी उत्पाद और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ से संबंधित हैं।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments