scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशअर्थजगतस्विगी ने डिलिवरी कर्मचारियों के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू की

स्विगी ने डिलिवरी कर्मचारियों के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) ऑनलाइन खाना ऑर्डर की सुविधा देने वाले मंच स्विगी ने आपात स्थिति में अपने सक्रिय डिलिवरी कर्मियों और उनके आश्रितों के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू करने की सोमवार को घोषणा की।

स्विगी ने बयान में कहा कि डिलिवरी कर्मचारी, डिलिवरी से पहले, उसके दौरान या बाद में आपातकालीन स्थिति में मुफ्त एंबुलेंस सेवा का उपयोग करने के लिए टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या पार्टनर ऐप पर आपातकालीन मदद का बटन दबा सकते हैं।

स्विगी ने एम्बुलेंस सेवा पर कहा, ”वर्तमान औसत प्रतिक्रिया समय 12 मिनट है। इस प्रक्रिया के लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। डिलिवरी कर्मियों को केवल अपने पहचान पत्र की पुष्टि करनी होगी।”

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments