scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमदेशअर्थजगतस्विगी आईपीओ के माध्यम से जुटाएगी 10,414 करोड़ रुपये, शेयरधारकों से मिली मंजूरी

स्विगी आईपीओ के माध्यम से जुटाएगी 10,414 करोड़ रुपये, शेयरधारकों से मिली मंजूरी

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) होटल से खाना मंगाने की सुविधा देने एवं घरेलू उत्पादों की आपूर्ति करने वाली प्रमुख ऑनलाइन कंपनी स्विगी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से 10,414 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी को इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।

सूत्रों ने कहा कि 23 अप्रैल को स्विगी की असाधारण आम बैठक में एक विशेष प्रस्ताव पारित किया गया।

उन्होंने कहा कि बेंगलुरु की कंपनी की योजना नए इक्विटी शेयर जारी कर 3,750 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी इसके अलावा 6,664 करोड़ रुपये का बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी लाएगी।

सूत्रों ने कहा कि आईपीओ से पहले एंकर (बड़े) निवेशकों से 750 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

स्विगी 2014 में स्थापित हुई थी और इसका बाजार पूंजीकरण 10 अप्रैल, 2024 को 12.7 अरब डॉलर था। कंपनी की वार्षिक आय 31 मार्च, 2023 को 1.09 अरब डॉलर थी।

स्टार्टअप के बारे में जानकारी देने वाला वैश्विक मंच ट्रैक्सन के अनुसार, कंपनी में 4,700 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments