नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) आरामदायक बिस्तर बनाने वाली कंपनी स्प्रिंगफिट ने अगले पांच वर्षों में 1,000-1,200 करोड़ रुपये का कारोबार करने का लक्ष्य तय किया है। इसके साथ ही कंपनी का अगले दो-तीन साल में शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने की भी योजना है।
स्प्रिंगफिट के कार्यकारी निदेशक नितिन गुप्ता ने कहा कि बिक्री में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी अपनी विनिर्माण क्षमता को दोगुना करने के लिए निवेश कर रही है। इस तरह वह अपने वितरण नेटवर्क का विस्तार करने और नए शोरूम जोड़ने की कोशिश में है।
इसके अलावा स्प्रिंगफिट की अगले दो-तीन वर्षों में स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने की भी तैयारी है।
स्प्रिंगफिट ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में लगभग 250 करोड़ रुपये का कारोबार किया। कंपनी की चालू वित्त वर्ष के दौरान इसे दोगुना बढ़ाकर लगभग 450-500 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
गुप्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘अपने विस्तार के साथ अगले पांच वर्षों में अपने राजस्व को दोगुना करके 1,000 से 1,200 करोड़ रुपये करने की योजना है। यदि हमारी योजनाएं सही ढंग से चलती हैं तो हमें वित्त वर्ष 2026-27 तक 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कंपनी बन जाने की उम्मीद है।’
उन्होंने कहा, ‘कंपनी के वर्तमान में देश भर में 90 विशिष्ट शोरूम हैं। हमारा लक्ष्य अगले दो वर्षों में लगभग 150-200 शोरूम स्थापित करना है।’ उन्होंने बताया कि विस्तार योजनाओं पर चालू वित्त वर्ष में 50 करोड़ रुपये निवेश की योजना है।
वर्तमान में स्प्रिंगफिट का 60 प्रतिशत तक का राजस्व घरेलू बाजार से आता है। शेष 40 प्रतिशत निर्यात से आता है। कंपनी की हरिद्वार, मेरठ, वडोदरा और कोयंबटूर में चार विनिर्माण इकाइयां स्थापित हैं।
भाषा रिया प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.