scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशअर्थजगतस्पाइसजेट का सितंबर तिमाही में घाटा बढ़कर 837.8 करोड़ रुपये पर

स्पाइसजेट का सितंबर तिमाही में घाटा बढ़कर 837.8 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) विमानन कंपनी स्पाइसजेट का सितंबर में समाप्त तिमाही में शुद्ध घाटा बढ़कर 837.8 करोड़ रुपये हो गया।

एयरलाइन ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उच्च ईंधन कीमतों और रुपये के मूल्य में गिरावट से उसका घाटा बढ़ा है।

विदेशी मुद्रा हानि को छोड़कर आलोच्य अवधि में एयरलाइन का शुद्ध घाटा 577.7 करोड़ रुपये रहा।

स्पाइसजेट को एक साल पहले सितंबर तिमाही में 561.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

बयान में कहा गया है कि आलोच्य तिमाही में कुल आय 2,104.7 करोड़ रुपये रही। पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 1,538.7 करोड़ रुपये रही थी।

इस दौरान परिचालन खर्च 2,100.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,942.6 करोड़ रुपये हो गया।

स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि विमान ईंधन (एटीएफ) की ऊंची कीमतें और रुपये में गिरावट से उद्योग पर असर पड़ा है। लेकिन इस क्षेत्र के लिए समग्र दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments