scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसोयाबीन डीगम का दाम टूटने से सभी तेल तिलहन कीमतों में गिरावट

सोयाबीन डीगम का दाम टूटने से सभी तेल तिलहन कीमतों में गिरावट

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) विदेशी बाजारों में गिरावट तथा शिकागो एक्सचेंज में सोयाबीन डीगम का भाव पांच डॉलर टूटने के बीच बुधवार को देश के तेल तिलहन बाजारों में गिरावट का रुख देखने को मिला। सरसों, मूंगफली एवं सोयाबीन तेल तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौलतेल के भाव नुकसान साथ बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन डीगम का तेल तिलहन बाजार शिकागे के हिसाब से चलता है। मंगलवार रात सोयाबीन डीगम तेल का दाम पांच डॉलर टूटा था जिसका असर बाकी तेल तिलहन कीमतों पर भी देखने को मिला। इसके अलावा ब्राजील और अर्जेन्टीना की सोयाबीन फसल अप्रैल-मई में आती है जबकि अमेरिकी सोयाबीन फसल की आवक अक्टूबर-नवंबर में होती है। ब्राजील और अर्जेन्टीना की सोयाबीन फसल के आने के बीच पिछले काफी दिनों से खाद्यतेलों के दाम टूट रहे हैं।

सूत्रों ने कहा कि सरसों, सोयाबीन, मूंगफली, बिनौला जैसे देसी तिलहन की आवक पिछले साल के मुकाबले काफी कम है। किसानों द्वारा लागत से काफी नीचे दाम पर खरीदने के बावजूद तेल पेराई मिलों को नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि थोक में आयातित खाद्यतेलों का दाम देशी तेल तिलहन से काफी सस्ता बैठता है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में लगभग 55 प्रतिशत आयात पर निर्भर इस देश में तेल पेराई मिलें नुकसान में चल रही हैं। घाटे में बेचने के बावजूद इन मिलों और तिलहन किसानों को वाजिब दाम मिलना मुश्किल है। सबसे मजेदार तथ्य यह है कि थोक दाम सस्ता होने के बाद भी उपभोक्ताओं को सस्तेपन का लाभ नहीं मिल रहा है।

कारोबारी सूत्रों के मुताबिक, अगर सरकार को कपास का उत्पादन बढ़ाना है तो उसके कपास से निकलने वाले बिनौले के नकली खल के फल फूल रहे कारोबार पर रोक लगाने के प्रभावी कदम उठाने होंगे।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,250-5,290 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,150-6,425 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,750 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,245-2,510 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,700-1,800 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,700 -1,815 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,750 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,425 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,825 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,700 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,150 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 9,200 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,780-4,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,580-4,620 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments