मुंबई, 15 नवंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों के दोनों प्रमुख सूचकांकों ने मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान मिली बढ़त थोड़ी ही देर में गंवा दी।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 158.85 अंक चढ़कर 61,783 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी भी 49 अंक बढ़कर 18,378.15 अंक पर पहुंच गया।
लेकिन थोड़ी ही देर में दोनों सूचकांकों ने बिकवाली के दबाव में अपनी यह बढ़त गंवा दी। सेंसेक्स कारोबार के आधे घंटे बाद 166.7 अंक गिरकर 61,457.45 अंक पर आ गया जबकि निफ्टी 37.10 अंक की गिरावट के साथ 18,292.05 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा शुरुआती कारोबार में लाभ की स्थिति में रहे।
वहीं आईटीसी, टीसीएस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और एचडीएफसी के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
एशिया के अन्य बाजारों में टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि सोल का सूचकांक गिरावट में रहा।
अमेरिकी शेयर बाजारों में सोमवार को बिकवाली का दबाव देखा गया था।
पिछले कारोबारी दिवस पर सेंसेक्स 170.89 अंक यानी 0.28 प्रतिशत गिरकर 61,624.15 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 20.55 अंक यानी 0.11 प्रतिशत के नुकसान के साथ 18,329.15 अंक पर रहा था।
अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट 0.13 प्रतिशत कमजोर होकर 93.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
इस बीच विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों में निवेश का सिलसिला जारी रखा है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने सोमवार को 1,089.41 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी।
भाषा प्रेम प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.