scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमदेशअर्थजगतसालासर टेक्नो इंजीनियरिंग ने 178 करोड़ रुपये में ईएमसी का अधिग्रहण किया पूरा

सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग ने 178 करोड़ रुपये में ईएमसी का अधिग्रहण किया पूरा

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (एसटीईएल) ने बुधवार को कहा कि उसने दिवाला प्रक्रिया के जरिये ईएमसी लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा करने के लिए 168 करोड़ रुपये की शेष राशि का भुगतान कर दिया है।

एसटीईएल ने एक बयान में कहा कि इंजीनियरिंग, खरीद व विनिर्माण (ईपीसी) कंपनी की कुल अधिग्रहण लागत 178 करोड़ रुपये है।

बयान में कहा गया, ‘‘ सालासार ने ईएमसी लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए 168 करोड़ रुपये का भुगतान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। मार्च में सालासर ने परिसमापक द्वारा आयोजित ई-नीलामी में ईएमसी को खरीदा था। अधिग्रहण का मूल्य 178 करोड़ रुपये है।’’

एसटीईएल ने कहा कि ईएमसी लिमिटेड के एकीकरण से एक अग्रणी इंजीनियरिंग व बुनियादी ढांचा कंपनी के रूप में उसकी बाजार स्थिति मजबूत होगी।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments