scorecardresearch
Tuesday, 21 May, 2024
होमदेशअर्थजगतसाई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज के आईपीओ को अंतिम दिन 543 गुना अभिदान

साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज के आईपीओ को अंतिम दिन 543 गुना अभिदान

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज लि. के 15 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन शुक्रवार को 543 गुना अभिदान मिला।

एसएमई आईपीओ के तहत 23,72,000 शेयर बिक्री के लिए रखे गये हैं, जबकि आवेदन 128.98 करोड़ शेयरों के लिए आये हैं। इस प्रकार, 543 गुना अभिदान मिला है।

कंपनी को खुदरा निवेशकों के खंड में 533 गुना अभिदान मिला।

गैर-खुदरा निवेशकों के खंड में 538 गुना अभिदान मिला।

कंपनी डॉल्फिन ब्रांड के अंतर्गत भोजन पकाने के बर्तन और संबंधित उपकरण के कारोबार में है। कंपनी बीएसई के एसएमई मंच पर आठ मई को सूचीबद्ध होगी।

अहमदाबाद की इस कंपनी का आईपीओ 30 अप्रैल को खुला था।

आईपीओ में 25 लाख नए शेयर जारी किए गए थे और मूल्य दायरा 60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आईपीओ को खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए 50 प्रतिशत आरक्षित किया गया था।

साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज लिमिटेड ने सार्वजनिक निवेशकों से लगभग 15 करोड़ रुपये जुटाए थे।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments