नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया को उम्मीद है कि सरकार के लगभग 16,100 करोड़ रुपये के बकाये को कंपनी में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी में बदलने का काम आने वाले हफ्तों में पूरा हो जाएगा।
वोडाफोन आइडिया के सीईओ रविंदर टक्कर ने कहा कि दूरसंचार सुधार पैकेज के हिस्से के रूप में कंपनी ने सरकारी बकाया को इक्विटी में बदलने का विकल्प चुना है। दूरसंचार विभाग (डॉट) ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार की कंपनी में 33 फीसदी हिस्सेदारी होगी और प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 74.99 फीसदी से घटकर 50 फीसदी हो जाएगी।
टक्कर ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में रूपांतरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि सुधार पैकेज के तहत दूरसंचार विभाग ने कंपनी को करीब 16,000 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी लौटा दी है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.