scorecardresearch
Wednesday, 29 May, 2024
होमदेशअर्थजगतसंस्तर लिमिटेड को आईपीओ के लिए सेबी से मिली मंजूरी

संस्तर लिमिटेड को आईपीओ के लिए सेबी से मिली मंजूरी

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) संस्तर लिमिटेड को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की मंजूरी मिल गई है। बाजार नियामक ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कंपनी मक्का स्टार्च, तरल ग्लूकोज़ आदि जैसे पोषक उत्पाद बनाती है।

आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, प्रस्तावित निर्गम में चार करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तकों तथा प्रवर्तक समूह द्वारा 80 लाख शेयरों तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।

बाजार सूत्रों के अनुसार आईपीओ का आकार 425-500 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।

अहमदाबाद स्थित कंपनी ने इस वर्ष जनवरी में सेबी के समक्ष आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments