scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशअर्थजगतश्रेय इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस में नए एमडी और सीईओ की नियुक्ति

श्रेय इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस में नए एमडी और सीईओ की नियुक्ति

Text Size:

कोलकाता, 23 अप्रैल (भाषा) नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) के नए प्रबंधन के अधीन श्रेय इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड (एसआईएफएल) ने मंगलवार को अपने नए प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के तौर पर हरदयाल प्रसाद की नियुक्ति की घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में इस नियुक्ति की जानकारी देते हुए कहा कि 36 साल का अनुभव रखने वाले प्रसाद एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज और पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ रह चुके हैं।

अक्टूबर 2021 में कथित कुप्रबंधन के कारण एसआईएफएल और श्रेय इक्विपमेंट फाइनेंस कंपनी के निदेशक मंडल को रिजर्व बैंक ने बर्खास्त करने के साथ दिवाला कार्यवाही शुरू करने का रास्ता साफ कर दिया था।

एनएआरसीएल ने 32,000 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज निपटान के लिए चलाई गई दिवाला प्रक्रिया में इन दोनों कंपनियों का अधिग्रहण कर लिया था।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments