scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशअर्थजगतश्रीलंका एडीबी के भुगतान में चूका : प्रधानमंत्री

श्रीलंका एडीबी के भुगतान में चूका : प्रधानमंत्री

Text Size:

कोलंबो, 18 मई (भाषा) श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को कहा कि उनका देश एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के भुगतान में चूक गया है। इससे श्रीलंका को नया कोष मिलने का रास्ता बंद हो गया। कहा जा रहा है कि मुद्रा संकट से जूझ रहे देश के लिए बहुपक्षीय संस्थान से वित्तपोषण बंद होना एक बड़ा झटका होगा।

विक्रमसिंघे ने बताया कि एडीबी और विश्व बैंक ने श्रीलंका को 16-16 करोड़ डॉलर देने का वादा किया था। लेकिन अब मनीला के ऋणदाता से यह कोष रुक जाएगा।

‘इकनॉमी नेक्स्ट न्यूज सर्विस’ वेबसाइट ने विक्रमसिंघे के हवाले से कहा कि हम उनका 30 लाख डॉलर का भुगतान नहीं कर पाए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका मंत्रिमंडल इसके लिए ‘पैसे की तलाश’ कर रहा है।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments