scorecardresearch
Saturday, 29 June, 2024
होमदेशअर्थजगतशेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी नए शिखर पर

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी नए शिखर पर

Text Size:

मुंबई, 26 जून (भाषा) एशियाई बाजारों में तेजी के रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार बुधवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गए। दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 620.73 अंक यानी 0.80 प्रतिशत चढ़कर 78,674.25 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 705.88 अंक बढ़कर 78,759.40 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 147.50 अंक यानी 0.62 प्रतिशत बढ़कर 23,868.80 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 168.6 अंक चढ़कर 23,889.90 अंक के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था।

शेयर बाजार में तेजी का यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र रहा। इस दौरान निवेशकों की पूंजी में कुल 2.53 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई।

सेंसेक्स की कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर नुकसान में रहे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘तुलनात्मक रूप से उचित मूल्यांकन पर उपलब्ध बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के दम पर घरेलू बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गए। इसके उलट मझोली एवं छोटी कंपनियों के शेयरों में मूल्यांकन संबंधी चिंताओं के कारण मुनाफावसूली देखने को मिली।’’

नायर ने कहा कि वैश्विक बाजार की धारणा में भी इसी तरह के रुझान देखने को मिले जिसमें ब्याज दरों में जल्द कटौती पर आम सहमति का माहौल है।

व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.15 प्रतिशत की बढ़त रही जबकि मिडकैप 0.29 प्रतिशत गिर गया।

क्षेत्रवार सूचकांकों में दूरसंचार खंड में 2.30 प्रतिशत, ऊर्जा खंड में 1.45 प्रतिशत और प्रौद्योगिकी खंड में 0.78 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जबकि जिंस और उपभोक्ता खंड में गिरावट रही।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए।

यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में मिले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.80 प्रतिशत बढ़कर 85.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,175.91 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 712.44 अंक उछलकर 78,053.52 अंक पर और एनएसई निफ्टी 183.45 अंक बढ़कर 23,721.30 अंक पर बंद हुआ था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments