नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) शेयर बाजार में दो दिनों की गिरावट से निवेशकों को 6.47 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 617.26 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,579.89 अंक पर बंद हुआ।
इससे पहले, शुक्रवार को सेंसेक्स 714.53 अंक यानी 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,197.15 अंक पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार में दो दिनों की गिरावट से निवेशकों को 6,47,484.72 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इससे बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटकर 2,65,29,671.65 करोड़ रुपये पर आ गया।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.