scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशअर्थजगतशुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 667 अंक गिरा, निफ्टी 17,196 पर आया

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 667 अंक गिरा, निफ्टी 17,196 पर आया

Text Size:

मुंबई, 22 अप्रैल (भाषा) वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और एचडीएफसी बैंक तथा टीसीएस जैसे बड़े शेयरों के नुकसान में जाने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 667 अंक टूट गया।

विदेशी पूंजी की निकासी लगातार जारी है जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 666.85 अंक गिरकर 57,244.83 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 196.55 अंक गिरकर 17,196.05 पर आ गया।

सेंसेक्स में एम ऐंड एम, डॉ. रेड्डीज, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक और मारुति सुजुकी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, पॉवर ग्रिड और टाटा स्टील हरे निशान में थे।

पिछले कारोबारी सत्र में, बृहस्पतिवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 874.18 अंक यानी 1.53 प्रतिशत उछलकर 57,911.68 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 256.05 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,392.60 अंक पर बंद हुआ था।

एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई, हांगकांग और तोक्यो मध्य सत्र के सौदों के दौरान गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड एक फीसदी की गिरावट के साथ 107.25 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध आधार पर 713.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments