scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतशुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे चढ़ा

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे चढ़ा

Text Size:

मुंबई, 10 मई (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 20 पैसे मजबूत होकर 77.24 के स्तर पर आ गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से भी रुपये को अतिरिक्त मदद मिली।

उन्होंने कहा कि हालांकि ब्याज दरों में बढ़ोतरी और वैश्विक आर्थिक वृद्धि में कमजोरी की बढ़ती आशंकाओं के चलते दबाव भी बना हुआ है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.27 पर तेजी के साथ खुला, और आगे बढ़त दर्ज करते हुए 77.24 पर पहुंच गया। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 20 पैसे की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।

रुपया पिछले सत्र में 54 पैसे टूटकर डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 77.44 पर बंद हुआ था।

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत फिसलकर 103.58 पर आ गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.77 प्रतिशत गिरकर 104.06 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments