नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) अडाणी पोर्ट्स एंड सेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) करण अडाणी ने बुधवार को कहा कि भारत विश्व की एक-चौथाई अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करने के युग में वापस आ रहा है।
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी के पुत्र करण अडाणी ने ‘अमेजन संभव-2022’ में कहा कि ग्रामीण भारत और दूसरे या तीसरी श्रेणी के शहरों के सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) में अच्छा करने का दम है।
उन्होंने कहा इन क्षेत्रों में तकनीकी सुधार की आवश्यकता है ताकि देश के पास विकास की क्षमता का बढ़ाया जा सके।
अडाणी ने कहा भारत को पहले लोग ‘सोने की चिड़िया’ बताते थे और मुझे निजी तौर पर लगता है कि मेरे जीवन में हम फिर से ऐसी स्थिति देखेंगे जब वैश्विक अर्थव्यवस्था का एक-चौथाई भारत के नियंत्रण में होगा।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.