नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) वेदांता लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च की चौथी तिमाही में पांच प्रतिशत घटकर 7,261 करोड़ रुपये रहा। अधिक खर्चों के कारण कंपनी का लाभ कम हुआ है।
वेदांता ने बृहस्पतिवार एक बयान में यह जानकारी दी।
वित्त वर्ष की 2020-21 की चौथी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 7,629 करोड़ रुपये रहा था।
हालांकि, जनवरी-मार्च, 2021-22 की तिमाही में ‘अपवाद स्वरूप मिला भुगतान और एकबारगी कर वापसी’ से पहले उसका शुद्ध लाभ 48 प्रतिशत बढ़कर 7,570 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में 5,105 करोड़ रुपये था।
वेदांता की आलोच्य तिमाही के दौरान परिचालन आय बढ़कर 39,342 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। यह वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 27,874 करोड़ रुपये थी।
इसके अलावा कंपनी का खर्च भी बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बढ़कर 29,901 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 22,549 करोड़ रुपये था।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.