नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) वाहन मेले-2023 की कलपुर्जा प्रदर्शनी में इस साल सबसे ज्यादा लोग आए। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने बताया कि रविवार को खत्म हुई कलपुर्जा प्रदर्शनी में 65 देशों के 1,22,500 व्यापारिक प्रतिनिधि पहुंचे।
कार्यक्रम में जापान और दक्षिण कोरिया के साथ-साथ अन्य देशों के पवेलियन बने हुए थे।
सीआईआई ने कहा, ‘‘प्रगति मैदान में चार दिन की प्रदर्शनी के दौरान भारत और अन्य देशों के लाखों लोग स्टॉल पर पहुंचे। प्रदर्शनी में छह देशों- फ्रांस, जर्मनी, जापान, पोलैंड, दक्षिण कोरिया और ब्रिटेन के पवेलियन लगाए गए और 15 देशों के 800 से ज्यादा प्रदर्शकों शामिल हुए।’’
प्रदर्शनी में 1,400 से ज्यादा नए उत्पादों को पेश किया गया, जो आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र रहा। कुछ नवाचार वाले और भविष्य के उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शन का आयोजन वाहन कलपुर्जा विनिर्माण संघ (एसीएमए), सीआईआई और वाहन विनिर्माताओं के निकाय(सियाम) ने 12 से 15 जनवरी तक संयुक्त रूप से किया था।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
