scorecardresearch
Monday, 19 January, 2026
होमदेशअर्थजगतवाहन कलपुर्जा कंपनियों को 2022-23 में आय में 8-10 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद: इक्रा

वाहन कलपुर्जा कंपनियों को 2022-23 में आय में 8-10 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद: इक्रा

Text Size:

मुंबई, 14 नवंबर (भाषा) वाहन कलपुर्जों की आपूर्ति करने वाली कंपनियों को चालू वित्त वर्ष में अपने आय में आठ से दस प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है।

रेटिंग एजेंसी इक्रा ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि घरेलू मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) की मजबूत मांग और वाहनों के कलपुर्जों, एक्सेसरीज और कलपुर्जा बाजार (आफ्टरमार्किट) में दबी हुई मांग के निकलने से आपूर्तिकर्ताओं की आय बढ़ सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार, उद्योग को चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही के दौरान अपनी आय में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है।

इक्रा ने करीब 3,00,000 करोड़ रुपये के कुल वार्षिक आय वाली 49 वाहन कुलपुर्जा कंपनियों के अनुमानों के आधार पर यह रिपोर्ट जारी की है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में आपूर्ति श्रृंखला के बाधाओं, मुद्रास्फीतिक दबाव और भू-राजनीतिक संकट के कारण निर्यात ऑर्डर कम हुए हैं।

इक्रा की उपाध्यक्ष और क्षेत्रीय प्रमुख विनुता एस ने कहा, ‘‘ओईएम की मांग का भारतीय वाहन कलपुर्जा उद्योग की बिक्री में लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा है। इसके चालू वित्त वर्ष में सुधार की संभावना है।’’

भारत में वाहन कलपुर्जों का आयात बीते वित्त वर्ष में 18.3 अरब डॉलर था, जिसमें चीन और जर्मनी सबसे बड़े स्रोत बाजार थे।

भाषा अजय रिया जतिन

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments