नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) वर्ष 2021 में करीब 78 प्रतिशत भारतीय कंपनियां रैन्समवेयर का शिकार बनीं और इसमें से कुछ ने अपने डेटा को वापस पाने के लिए 76 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की।
साइबर सुरक्षा कंपनी सोफोस की रिपोर्ट के अनुसार रैन्समवेयर का शिकार बनने के बाद अपने डेटा को वापस पाने के लिए औसतन भारतीय कंपनियों ने नौ करोड़ रुपये का भुगतान किया जबकि दस 10 प्रतिशत कंपनियों को दस लाख डॉलर या उससे अधिक पैसे खर्च करने पड़े।
कंपनी ने अपने सर्वेक्षण में पाया कि रैन्समवेयर की चपेट में आने वाली 48 प्रतिशत भारतीय कंपनियों ने पांच हजार डॉलर का भुगतान किया।
वहीं सर्वेक्षण में तीन कंपनियों ने स्वीकार किया कि उन्हें अपना डेटा वापस पाने के लिए एक करोड़ डॉलर या उससे से अधिक का खर्च करना पड़ा।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.