scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतयूरोप के सैन्य बलों को बैटरी की आपूर्ति करेगी भारतीय स्टार्टअप प्रवेग

यूरोप के सैन्य बलों को बैटरी की आपूर्ति करेगी भारतीय स्टार्टअप प्रवेग

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) भारत में विनिर्मित टैक्टिकल बैटरियों का उपयोग यूरोप के सैन्य बलों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों में किया जाएगा। बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी प्रवेग को कॉम्पैक्ट एनर्जी स्टोरेज उपकरणों का ऑर्डर मिला है।

यूरोप के सैन्य बलों को रक्षा और ऊर्जा उपकरणों की आपूर्ति करने वाली सबसे बड़ी वितरक एम2एम फैक्टरी एंड एएमजी प्रो भारत की प्रवेग के साथ मिलकर भारत में टैक्टिकल बैटरियों का विनिर्माण कर रही है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि प्रवेग ‘फील्ड पैक’ की आपूर्ति रक्षा क्षेत्र के विनिर्माताओं को की जाएगी।

प्रवेग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सिद्धार्थ बागड़ी ने कहा, ‘‘इन बैटरियों को भारत में ही डिजाइन किया गया है और बनाया गया है। यह आपूर्ति भारत के रक्षा परिदृश्य में बड़ा बदलाव लेकर आएगी और भारत का उद्योग उपयोगकर्ता से विकास करने वाले और आयातक से निर्यातक की दिशा में बढ़ेगा।’’

बयान में कहा गया कि प्रवेग का फील्ड पैक आधुनिक सैनिकों को उनके उपकरण के लिए इतनी ऊर्जा देगा जिससे एक मैकबुक को 60 बार चार्ज किया जा सकता है।

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments