scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमदेशअर्थजगतयूएसएड प्रशासन ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री को मदद की पेशकश की

यूएसएड प्रशासन ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री को मदद की पेशकश की

Text Size:

वाशिंगटन, 24 मई (भाषा) अमेरिकी विकास एजेंसी यूएसएड ने श्रीलंका के लोगों की मदद करने का वादा करते हुए कहा कि वह देश को वित्तीय संकट से निपटने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।

श्रीलंका 1948 में ब्रिटेन से आजादी पाने के बाद अपने सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।

यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएड) के प्रशासक सामंथा पावर ने सोमवार को प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और बताया कि यूएसएड देश को राजनीतिक और आर्थिक संकटों से उबरने में कैसे मदद कर सकता है।

यूएसएड की प्रवक्ता रेबेका चालीफ ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रशासक पावर ने उन श्रीलंकाई लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की, जो इस महीने की शुरुआत में राजनीतिक अशांति में मारे गए या घायल हुए। उन्होंने श्रीलंका के लोगों को मदद देने का वादा किया और कहा कि यूएसएड देश को संकट का मुकाबला करने में मदद करेगा।’’

बयान के मुताबिक पावर ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री को भरोसा दिया कि यूएसएड इस असाधारण कठिन वक्त में आईएमएफ, विश्व बैंक, जी7 और अन्य संगठनों के साथ मिलकर मदद पहुंचाने के लिए काम करेगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments