नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) दवा बनाने वाली कंपनी मोरपेन लेबोरेटरीज का मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 55 प्रतिशत घटकर 12 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 27 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
मोरपेन लेबोरेटरीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 371 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 291 करोड़ रुपये थी।
बीते वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कंपनी ने 102 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में 97 करोड़ रुपये रहा था।
आलोच्य वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,557 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 1,200 करोड़ रुपये थी।
मोरपेन लेबोरेटरीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुशील सूरी ने कहा कि कंपनी ने नए बाजारों को विकसित करने के लिए निवेश करना जारी रखा है। साथ ही वह समय-समय पर नए उत्पादों को भी पेश करती रहती है ताकि वह अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंच बना सके।
भाषा रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.