मुंबई, 11 मई (भाषा) अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत के वृद्धि दर के अनुमान को 0.3 प्रतिशत घटाकर 7.6 प्रतिशत कर दिया है।
इसके साथ ही ब्रोकरेज कंपनी ने मुद्रास्फीति के भविष्य में बढ़ने की भी आशंका जताई है।
मॉर्गन स्टेनली ने अनुमान जताया है कि चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रह सकती है। इससे पहले उसने वृद्धि दर के 7.9 प्रतिशत पर रहने का अनुमान जताया था।
वहीं वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ब्रोकरेज कंपनी ने भारत की वृद्धि दर के अपने अनुमान को घटाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले सात प्रतिशत था।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.