scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतमैकलियोड-आईएलएंडएफएस के बीच दो सप्ताह में समझौता होने की संभावना

मैकलियोड-आईएलएंडएफएस के बीच दो सप्ताह में समझौता होने की संभावना

Text Size:

कोलकाता, 16 अप्रैल (भाषा) प्रमुख चाय कंपनी मैकलियोड रसेल इंडिया लिमिटेड और आईएलएंडएफएस के बीच कर्ज चूक के मसले पर अदालत के बाहर समझौते को लेकर बातचीत चल रही है और दो सप्ताह के अंदर यह समझौता हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

आईएलएंडएफएस इंफ्रा एसेट मैनेजमेंट एक संपत्ति प्रबंधन कंपनी है जो आईएलएंडएफएस इंफ्रास्ट्रक्चर डेट फंड (आईआईडीएफ) का प्रबंधन करती है। आईआईडीएफ मैकलियोड की वित्तीय ऋणदाता है।

आईआईडीएफ ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की कोलकाता पीठ में मैकलियोड रसेल इंडिया लिमिटेड के खिलाफ दिवाला एवं ऋण शोधन अधिनियम के एक प्रावधान के तहत आवेदन दिया था और इसे स्वीकार भी कर लिया गया था।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा, “हमारा मुख्य ध्यान अब भी अदालत के बाहर समझौता करने पर है और हमें इसके दो सप्ताह में पूरा हो जाने की उम्मीद है।”

हालांकि कंपनी अधिकारी ने इस समझौते की शर्तों के बारे में कुछ बताने से इनकार कर दिया।

मैकलियोड कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के बीच में संभावित रणनीतिक साझेदार के रूप में कार्बन रिसोर्सेज के सहयोग से बैंकरों के साथ एकमुश्त समझौता नहीं कर सकता है।

इस बारे में आईआईडीएफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

आईआईडीएफ ने 12 नवंबर, 2019 को 347.4 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं होने पर कंपनी के खिलाफ कर्ज चूक की अर्जी दायर की थी जिसमें मूल राशि लगभग 252.66 करोड़ रुपये है।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments