scorecardresearch
Friday, 5 July, 2024
होमदेशअर्थजगतमुंबई में संपत्तियों का पंजीकरण जून में 12 प्रतिशत बढ़कर 11,575 इकाई पर

मुंबई में संपत्तियों का पंजीकरण जून में 12 प्रतिशत बढ़कर 11,575 इकाई पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) मुंबई नगरपालिका क्षेत्र में संपत्तियों का पंजीकरण जून में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 11,575 इकाई रहा है। रियल एस्टेट सलाहकार नाइट फ्रैंक ने यह जानकारी दी है।

महाराष्ट्र सरकार के पोर्टल से रियल एस्टेट सलाहकार नाइट फ्रैंक द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, मुंबई शहर (बंबई नगर निगम के अधिकार के तहत क्षेत्र) में जून में 11,575 इकाइयों का पंजीकरण हुआ, जबकि पिछले साल इसी महीने में 10,319 इकाइयों का पंजीकरण हुआ था।

हालांकि, जून में पंजीकरण की संख्या मई की तुलना में कम रही। मई में 12,000 संपत्तियां का पंजीकरण हुआ था।

पंजीकरण का बड़ा हिस्सा आवासीय संपत्तियों का है।

खरीदारों के बढ़ते भरोसे के बीच चालू कैलेंडर साल 2024 के पहले छह माह में मुंबई में संपत्तियों के पंजीकरण का आंकड़ा 10,000 इकाई से ऊपर रहा है।

संपत्ति सलाहकार ने कहा कि जून, 2024 में मुंबई में संपत्तियों के पंजीकरण का आंकड़ा पिछले 12 साल का सबसे ऊंचा स्तर है।

नाइट फ्रैंक ने कहा कि आर्थिक समृद्धि बढ़ने तथा घर खरीदने को लेकर धारणा अनुकूल होने की वजह से संपत्ति के पंजीकरण में उछाल आया है।

नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, ‘‘संपत्ति बिक्री पंजीकरण में सालाना आधार पर लगातार वृद्धि मुंबई के रियल एस्टेट बाजार की मजबूती को दर्शाती है।’’

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments