नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक चेन्नई में महिंद्रा वर्ल्ड सिटी डेवलपर्स के औद्योगिक पार्क में 22.2 करोड़ डॉलर के निवेश से एयर कंडीशनर और कम्प्रेसर बनाने का कारखाना लगाएगी।
महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘यह नया कारखाना भारत में मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक की पहली एयर कंडीशनर और कम्प्रेसर विनिर्माण सुविधा होगी। यह संयंत्र घरेलू बाजार में एयर कंडीशनर की बढ़ती मांग को पूरा करेगा। अक्टूबर 2025 तक इसके चालू होने की उम्मीद है।’’
महिंद्रा इंडस्ट्रियल पार्क चेन्नई लिमिटेड (एमआईपीसीएल), महिंद्रा वर्ल्ड सिटी डेवलपर्स लिमिटेड और जापान के सुमितोमो कॉरपोरेशन के बीच एक संयुक्त उद्यम है।
इसमें कहा गया है कि महिंद्रा वर्ल्ड ने बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विनिर्माता मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ अपने चेन्नई में एयर कंडीशनर और कम्प्रेसर कारखाना की स्थापना के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। कारखाना स्थापित करने के लिए इसने अपने औद्योगिक पार्क में 52 एकड़ की जमीन दी है।
भाषा रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.