scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशअर्थजगतमर्सिडीज बेंज ने भारत में पांचवीं पीढ़ी की सी-क्लास सेडान का उत्पादन शुरू किया

मर्सिडीज बेंज ने भारत में पांचवीं पीढ़ी की सी-क्लास सेडान का उत्पादन शुरू किया

Text Size:

मुंबई, 27 अप्रैल (भाषा) जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपने पुणे के चाकण संयंत्र में पांचवीं पीढ़ी की सी-क्लास लग्जरी सेडान का उत्पादन शुरू कर दिया है। इस कार को कंपनी अगले महीने भारत में उतारने जा रही है।

सी-क्लास मॉडल को भारत में पहली बार 2001 में उतारा गया था। मर्सिडीज बेंज ने बयान में कहा कि इस समय 37,000 ऐसी कारें सड़कों पर दौड़ रही हैं।

इस कार को प्यार से ‘बेबी एस’ भी कहा जाता है। इस लग्जरी सेडान को घरेलू बाजार में 10 मई को उतारने की तैयारी है।

कंपनी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस मॉडल के तीन संस्करण….सी200, सी200डी और टॉप-एंड सी300 डी उपलब्ध होंगे।

बीते साल यानी 2021 में भारत में कंपनी की बिक्री 43 प्रतिशत बढ़ी है। 2020 का साल काफी खराब रहा था, लेकिन उसके बाद मांग में सुधार से कंपनी की बिक्री में उछाल आया। कंपनी इस साल अपनी बिक्री में दहाई अंक में वृद्धि की उम्मीद कर रही है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments