scorecardresearch
Sunday, 8 September, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत-बांग्लादेश व्यापार दो दिन बाद फिर शुरू हुआ

भारत-बांग्लादेश व्यापार दो दिन बाद फिर शुरू हुआ

Text Size:

कोलकाता, 24 जुलाई (भाषा) भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार, जो पड़ोसी देश में हिंसा के कारण पिछले दो दिनों से ठप था, बुधवार को फिर से शुरू हो गया।

एक निर्यात निकाय के अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेशी सीमा शुल्क विभाग द्वारा काम फिर से शुरू करने और इंटरनेट लिंक की बहाली के बाद पेट्रापोल, गोजाडांगा, फुलबारी और महादीपुर सहित पश्चिम बंगाल के सभी प्रमुख भूमि बंदरगाहों के लिए व्यापार फिर से शुरू हो गया।

लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (पेट्रापोल) के प्रबंधक कमलेश सैनी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘बेनापोल की ओर से माल प्राप्ति के लिए उसके फिर से खुलने के बाद आज सुबह से पेट्रापोल सीमा से व्यापार फिर से शुरू हो गया है।’’

उत्तरी 24 परगना जिले के बोंगांव में स्थित पेट्रापोल, दक्षिण एशिया के सबसे बड़े भूमि बंदरगाह के रूप में कार्य करता है और भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

बेनापोल सीएंडएफ स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव साजिदुर रहमान ने कहा, ‘‘बेनापोल सीमा पर फिर से काम शुरू हो गया है। कुल मिलाकर 220 ट्रक पेट्रापोल से बांग्लादेश में प्रवेश कर चुके हैं, जबकि 27 ट्रक आज बांग्लादेश पहुंचे।’’

पश्चिम बंगाल निर्यातक समन्वय समिति के सचिव उज्ज्वल साहा ने कहा, ‘‘बांग्लादेश के सीमा शुल्क विभाग के काम शुरू करने और इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने के बाद व्यापार फिर से शुरू हो गया है। हालांकि, भीड़भाड़ के कारण प्रवाह धीमा है, लेकिन अगले कुछ दिन में यह सामान्य हो जाएगा क्योंकि बहुत अधिक ‘बैकलॉग’ है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments