दावोस, 23 मई (भाषा) केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि भारत दुनिया के किसी भी देश की तुलना में हरित ऊर्जा के लिए अधिक जागरूक है।
उन्होंने विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक 2022 के मौके पर आयोजित एक सत्र में कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन, जैव ईंधन सम्मिश्रण और वैकल्पिक स्रोतों से जैव ईंधन की खोज और उत्पादन पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
पुरी ने जोर देकर कहा कि भारत ग्रीन हाइड्रोजन क्षेत्र में अग्रणी बनने को तैयार है। उन्होंने कहा कि 20 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रण के लक्ष्य को 2030 से घटाकर 2025 तक कर दिया गया है और इसे निश्चित रूप से हासिल किया जाएगा।
उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के दौरान 2014 के बाद हुए विभिन्न बड़े बदलावों की चर्चा भी की।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.