scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत और कनाडा ने द्विपक्षीय हवाई सेवा समझौते के विस्तार पर बात की

भारत और कनाडा ने द्विपक्षीय हवाई सेवा समझौते के विस्तार पर बात की

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) भारत और कनाडा ने द्विपक्षीय हवाई सेवा समझौते के विस्तार पर बुधवार को चर्चा की। इससे दोनों देशों के बीच और उड़ानों के संचालन का रास्ता साफ होगा।

केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अमेरिका और कनाडा के नौ दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने कनाडा के परिवहन मंत्री उमर अल्घाब्रा से बुधवार को मुलाकात की।

इस मुलाकात के बाद अल्घाब्रा ने ट्वीट किया, ‘‘महामारी की शुरुआत में भारत में फंसे कनाडाई नागरिकों को वापस भेजने में भारत से हमें जो मदद की गई उसके लिए मैंने अपने भारतीय समकक्ष को निजी तौर पर आभार व्यक्त किया।’’

कनाडा की आबादी में भारतवंशी लोगों की अच्छी खासी संख्या है।

अल्घाब्रा ने कहा कि कनाडा और भारत के लिए पारस्परिक महत्व वाले मुद्दों पर उनकी सिंधिया के साथ सकारात्मक बातचीत हुई। उन्होंने कहा, ‘‘हमने हवाई परिवहन समझौते के विस्तार के बारे में बात की जिससे दोनों देशों के बीच और उड़ानों का संचालन हो सकेगा।’’

उन्होंने कहा कि अमृतसर तक उड़ान समेत दोनों देशों के बीच उड़ान सेवा के विस्तार के लिए वह और बातचीत करने को उत्सुक हैं।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments