scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत, ओमान आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को बैठक करेंगे

भारत, ओमान आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को बैठक करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) भारत और ओमान के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए बुधवार को यहां बैठक करेंगे।

एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ओमान के वाणिज्य, उद्योग और निवेश संवर्धन मंत्री कैस बिन मोहम्मद अल यूसेफ की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल 10-14 मई तक भारत में रहेगा।

बयान के मुताबिक 48 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल में स्वास्थ्य, दवा उद्योग (फार्मास्यूटिकल्स), खनन, पर्यटन, ऊर्जा, शिपिंग, दूरसंचार और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों के वरिष्ठ अधिकारी और व्यापार प्रतिनिधि शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि इस दौरान दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारी 11 मई को होने वाली भारत-ओमान संयुक्त आयोग की बैठक (जेसीएम) के 10वें सत्र में हिस्सा लेंगे।

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार वित्त वर्ष 2021-22 में 82 प्रतिशत बढ़कर 9.94 अरब डॉलर हो गया है।

भाषा रिया पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments