मुंबई, 20 मई (भाषा) हेलीकॉप्टर परिवहन कंपनी ब्लेड ने शुक्रवार को गोवा में अपनी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की घोषणा की। इस सेवा में स्थानीय यात्रियों के साथ ही पर्यटकों के लिए भी यात्रा की पेशकश की गई है।
कंपनी के अनुसार हेलीकॉप्टर सेवाएं इनबाउंड यात्रा के लिए हैं और यह गोवा हवाई अड्डे को उत्तरी गोवा, दक्षिण गोवा और पुराने गोवा से जोड़ेगी।
राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उत्तरी गोवा के अगुआडा हेलीपैड में इस सेवा का उद्घाटन किया।
ब्लेड इंडिया के प्रबंध निदेशक अमित दत्ता ने कहा कि हेली-पर्यटन सेवाओं का मकसद छोटी दूरी की हवाई यात्रा के जरिए आवाजाही को अधिक सुगम बनाना है।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.