scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतबैंकों का ऋण 10.09 प्रतिशत, जमा 10.06 प्रतिशत बढ़ी

बैंकों का ऋण 10.09 प्रतिशत, जमा 10.06 प्रतिशत बढ़ी

Text Size:

मुंबई, 21 अप्रैल (भाषा) बैंकों का ऋण आठ अप्रैल, 2022 को समाप्त पखवाड़े में 10.09 प्रतिशत बढ़कर 119.88 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान बैंकों की जमा 10.06 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 167.42 लाख रही। रिजर्व बैंक के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में बताया कि नौ अप्रैल, 2021 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का ऋण 108.88 लाख करोड़ रुपये और जमा 152.11 करोड़ रुपये थी।

आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में बैंकों के ऋण में 8.59 प्रतिशत तथा जमा में 8.94 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments