scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमदेशअर्थजगतबीपी ने कार्तिकेय दुबे को भारत प्रमुख नियुक्त किया

बीपी ने कार्तिकेय दुबे को भारत प्रमुख नियुक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) ब्रिटेन की गैस कंपनी बीपी ने मंगलवार को कार्तिकेय दुबे को भारत प्रमुख के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। वह लंबे समय से कार्यरत शशि मुकुंदन की जगह लेंगे, जो सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि दुबे को एक जुलाई, 2024 से भारत के लिए प्रमुख (एचओसी) और वरिष्ठ उपाध्यक्ष (गैस और कम कार्बन) नियुक्त किया गया है।

बयान में कहा गया है, ‘‘शशि मुकुंदन 42 वर्षों से अधिक समय से बीपी के साथ हैं। इसमें से 15 वर्ष उन्होंने भारत में बीपी का नेतृत्व करते हुए बिताए। वह अब सेवानिवृत्त होंगे और कार्तिकेय के लिए एक सहज बदलाव को सुनिश्चित करेंगे।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments