scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशअर्थजगतबिजली राज्य मंत्री ने एसजेवीएन को परियोजनाओं के क्रियान्वयन में मदद का भरोसा दिया

बिजली राज्य मंत्री ने एसजेवीएन को परियोजनाओं के क्रियान्वयन में मदद का भरोसा दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) केंद्रीय बिजली और भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड को हर संभव मदद का भरोसा दिया है, ताकि वह भारत, नेपाल और भूटान में विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर सके।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि मंत्री ने आज शिमला में एसजेवीएन कॉरपोरेट मुख्यालय – शक्ति सदन का दौरा किया।

गुर्जर ने एसजेवीएन प्रबंधन और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने लगभग 31,000 मेगावाट की क्षमता हासिल करने के लिए एसजेवीएन के प्रयासों की सराहना की।

बयान में कहा गया कि उन्होंने भारत और पड़ोसी देशों नेपाल तथा भूटान में परियोजनाओं के निष्पादन में केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments