नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) बायर क्रॉपसाइंस ने बुधवार को कहा कि उसने सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) और कृषि-तकनीक फर्म ग्राम उन्नति के साथ समझौता किया है। यह समझौता भारत में छोटे किसानों को कृषि-आदानों की आपूर्ति सुविधा देने के लिए किया गया है।
इस संबंध में समझौता ज्ञापन के तहत छोटे किसानों को सीएससी के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से समय पर फसल सलाह, अच्छी कृषि पद्धतियों की जानकारी और प्रीमियम बायर उत्पादों तक पहुंच मिलेगी।
ग्राम उन्नति किसानों को एकजुट करने में मदद करेगी और बाजार संपर्क सुनिश्चित करेगी।
एक बयान में कहा गया कि पहले चरण में इस साझेदारी के तहत तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में किसानों की सहायता की जाएगी।
सीएससी योजना एक सहयोगी ई-शासन मंच है और डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का हिस्सा है।
बायर दक्षिण एशिया के अध्यक्ष, साइमन-थॉर्स्टन विबुश ने कहा, ‘‘भारत सरकार की सीएससी और ग्राम उन्नति के साथ हमारा सहयोग हमें किसानों को सशक्त बनाने के हमारे साझा लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगी। हम दूरदराज के कृषक समुदायों के लिए दूरी को कम करेंगे, वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देंगे और उद्यमशीलता की भावना को बढ़ाएंगे।’’
ग्राम उन्नति के संस्थापक और सीईओ अनीश जैन ने कहा, ‘‘यह सहयोग किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले कृषि आदानों तक समय पर पहुंच प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा। इस प्रकार उनकी फसल की गुणवत्ता और पैदावार में भी सुधार होगा।’’
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.