scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमदेशअर्थजगतबायजू घटनाक्रम: एनसीएलटी के समक्ष विक्रेताओं के कुल दावे 190 करोड़ रुपये तक पहुंचे

बायजू घटनाक्रम: एनसीएलटी के समक्ष विक्रेताओं के कुल दावे 190 करोड़ रुपये तक पहुंचे

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) संकटग्रस्त बायजू के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष विक्रेताओं के कुल दावे 190 करोड़ रुपये तक पहुंच गए हैं।

सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इसमें हैंडसेट विनिर्माता ओप्पो ने एक करोड़ रुपये का नया दावा दायर किया है।

बायजू के लिए बढ़ते दावे ऐसे समय में सामने आए हैं, जब यह निवेशकों के साथ विवाद के कारण राइट इश्यू से जुटाए गए 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर की धनराशि को हासिल नहीं कर पाई है।

एक सूत्र ने कहा, ”एनसीएलटी के समक्ष बायजू के खिलाफ कुल 190 करोड़ रुपये के दावे किए गए हैं। इसमें चीनी मोबाइल कंपनी ओप्पो का एक करोड़ रुपये का दावा भी शामिल है।”

इस मामले पर बायजू और ओप्पो को भेजे गए सवालों का कोई जवाब नहीं मिला।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने बायजू के खिलाफ 158.9 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा दावा दायर किया है। इसके बाद कॉजेंट ई-सर्विसेज ने 6.7 करोड़ रुपये और टेलीपरफॉर्मेंस बिजनेस सर्विसेज ने पांच करोड़ रुपये का दावा किया है।

एक सूत्र ने कहा कि सभी दावे विवादित हैं और वास्तविक बकाया इससे कम हो सकता है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments