नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस का मुनाफा बीते वित्त वर्ष में 1,339 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में 1,330 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का सकल प्रीमियम एक साल पहले के 12,624 करोड़ रुपये की तुलना में नौ प्रतिशत बढ़कर 13,788 करोड़ रुपये रहा।
बीमा कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने बीते वित्त वर्ष में अपना अबतक का उच्चतम सकल प्रीमियम और शुद्ध लाभ दर्ज किया है।
कंपनी के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां मार्च, 2022 के अंत में बढ़कर 24,633 करोड़ रुपये हो गईं, जो वित्त वर्ष 2020-21 में 23,150 करोड़ रुपये रहा थीं।
भाषा रिया रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.