नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) केंद्रीय बजट में कौशल, रोजगार और महिला कार्यबल की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया है, जिससे रोजगार सृजन तथा समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा। उद्योग विशेषज्ञों ने बुधवार को यह बात कही।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 में कौशल, रोजगार और महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के लिए विभिन्न योजनाओं और प्रोत्साहनों का प्रस्ताव किया है।
शिक्षा नीति विशेषज्ञ एवं सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के वाइस चेयरमैन नमन जैन ने कहा, ‘‘मैं युवाओं के लिए दो लाख करोड़ रुपये के पैकेज के बजट आवंटन का स्वागत तथा सराहना करता हूं, जिसमें नौकरियों, कौशल तथा शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षा, रोजगार तथा कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान और इस वर्ष समग्र बजट आवंटन में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि समय की मांग है।’’
एबोकोड टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक निदेशक शरद खन्ना ने कहा, ‘‘भारतीय ड्रोन बाजार से 2024 में 2.7 करोड़ डॉलर का कारोबार होने का अनुमान है, जिसमें 2024 से 2028 तक सालाना 5.96 प्रतिशत की वृद्धि होगी। बजट 2024-25 रोजगार, कौशल तथा एमएसएमई का बजट है। हमें विश्वास है कि इन क्षेत्रों में भारी आवंटन भारत के वैश्विक ड्रोन हब बनने के महत्वाकांक्षी मिशन को भी बढ़ावा देगा।’’
आईएमटी गाजियाबाद के प्रोफेसर एवं एसोसिएट डीन (अकादमिक) राकेश के सिंह ने कहा, ‘‘इस वर्ष का बजट महिलाओं के राजकोषीय अनुशासन और आर्थिक व सामाजिक वृद्धि के चालकों के बीच अच्छा संतुलन बनाता है। महिला सशक्तीकरण और शिक्षा पर बढ़ी पहल कल्याणकारी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करती है।’’
पीएचएफ लीजिंग लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शल्य गुप्ता ने कहा, ‘‘यह बजट रोजगार सृजन पर केंद्रित है। हम पहली बार नौकरी करने वालों/प्रशिक्षुओं/युवाओं के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने वाले कदमों का स्वागत करते हैं। रोजगार से जुड़े प्रोत्साहनों के लिए ‘पीएम पैकेज’ देश के युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए निजी तथा सार्वजनिक क्षेत्र को प्रोत्साहित करने का एक बेहतरीन तरीका है…’’
एवीपीएल इंटरनेशनल की सह-संस्थापक और चेयरमैन प्रीत संधू ने कहा, “सरकार का हालिया बजट भारत की आर्थिक वृद्धि के लिए एक दूरदर्शी खाका है। कौशल अंतर को दूर करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि भारत के जनसांख्यिकीय लाभांश का प्रभावी ढंग से लाभ उठाया जाए, सार्वजनिक और निजी संस्थाओं के बीच साझेदारी महत्वपूर्ण है।”
कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी लीड्स कनेक्ट सर्विसेज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नवनीत रविकर ने कहा, “कृषि अनुसंधान में बदलाव और जलवायु-अनुकूल प्रौद्योगिकियों को पेश करने पर जोर कृषि के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।”
भाषा निहारिका अनुराग
अनुराग
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.