नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) आंतरिक साज-सज्जा से जुड़े स्टार्टअप फ्लिपस्पेसेज ने घर के डिजाइनिंग की सुविधा देने वाली कंपनी रेनोमेनिया का अधिग्रहण किया है।
फ्लिपस्पेसेज ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि इस अधिग्रहण सौदे में रेनोमेनिया की संपत्ति, डेटाबेस और सभी प्रौद्योगिकी एवं संबंधित बौद्धिक संपदा की बिक्री भी शामिल है।
हालांकि कंपनी ने इस समझौते में शामिल राशि का खुलासा नहीं किया है।
रेनोमेनिया को नवनीत मल्होत्रा और रितु मल्होत्रा ने एक वेब-आधारित मंच के रूप में स्थापित किया था। कंपनी अपने ग्राहकों को उनकी इच्छा के अनुसार सुंदर घर बनाने में मदद करती है।
वहीं 2015 में गठित फ्लिपस्पेसेज भारत एवं अमेरिका में आंतरिक साज-सज्जा के डिजाइन एवं निर्माण बाजार में सक्रिय कंपनी है।
भाषा जतिन प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.