नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) पुष्प कुमार जोशी ने रविवार को सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाल लिया।
देश की तीसरी बड़ी तेल शोधन एवं विपणन कंपनी एचपीसीएल ने एक बयान में इसकी जानकारी दी। इसके पहले डॉ जोशी कंपनी के निदेशक (मानव संसाधन) थे।
एचपीसीएल के निदेशक मंडल के वरिष्ठतम सदस्य जोशी को गत जनवरी में ही कंपनी के नए मुखिया के रूप में चुन लिया गया था। उन्होंने मुकेश कुमार सुराना की जगह ली है जिनका कार्यकाल 30 अप्रैल को खत्म हुआ है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की तरफ से जोशी की नियुक्ति की औपचारिक पुष्टि हो जाने के बाद उन्होंने रविवार को नए चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया। उनके पास कंपनी के निदेशक (विपणन) का भी अतिरिक्त प्रभार है। वह करीब एक दशक से कंपनी के बोर्ड में शामिल रहे हैं।
भाषा
प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.