scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतपीएंडजी इंडिया महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यवसायों को देगी 500 करोड़ रुपये का समर्थन

पीएंडजी इंडिया महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यवसायों को देगी 500 करोड़ रुपये का समर्थन

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) दैनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यवसायों का समर्थन करने के लिए वर्ष 2025 तक 500 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

कंपनी ने भारत में महिलाओं और पुरुषों के बीच समानता को मजबूती देने के अपने प्रयासों के तहत मंगलवार को यह घोषणा की।

घरेलू बाजार में एरियल, टाइड, व्हिस्पर, जिलेट, ओरल बी, हेड एंड शोल्डर्स और विक्स जैसे उत्पादों की बिक्री करने वाली पीएंडजी इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘इस पहल के तहत महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यवसायों का समर्थन करने के लिए कंपनी अब वर्ष 2025 तक 500 करोड़ रुपये का खर्च करेगी। इसमें 200 करोड़ की रुपये की वृद्धि की गई है।’’

इससे पहले पीएनजी इंडिया ने 2021-25 के दौरान महिलाओं के स्वामित्व और नेतृत्व वाले व्यवसायों का समर्थन करने के लिए 300 करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की थी।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments