नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की अनुषंगी इकाई नोवेलिस इंक ने बुधवार को कहा कि वह अमेरिका में एक अत्याधुनिक संयंत्र की स्थापना पर 2.5 अरब डॉलर (लगभग 19,000 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अमेरिका के अलाबामा के बे मिनेट में एक नया लो-कार्बन रिसाइक्लिंग एवं रोलिंग संयंत्र बनाने पर 2.5 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा। इस संयंत्र की शुरुआती क्षमता 600 किलो टन तैयार एल्युमिनियम उत्पाद सालाना की होगी।
आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन एवं नोवेलिस के निदेशक मंडल के सदस्य कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि समूह की वैश्विक स्तर पर यह सबसे बड़ी नई परियोजना है। इससे समूह का अमेरिका में कुल निवेश 14 अरब डॉलर से भी अधिक हो जाएगा।
नए संयंत्र की आधी से अधिक क्षमता का इस्तेमाल उत्तरी अमेरिका में एल्युमिनियम बेवरेज कैन शीट की मांग पूरी करने में किया जाएगा।
भाषा
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.