नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शेयर बुधवार को करीब तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। मार्च तिमाही में कंपनी के शुद्ध लाभ में 26 प्रतिशत की गिरावट की सूचना के बाद कंपनी का शेयर नीचे आया।
बीएसई में कंपनी का शेयर 2.71 प्रतिशत गिरकर 577 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 6.73 प्रतिशत टूटकर 553.15 रुपये पर आ गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 2.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 578 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 6.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 556.75 रुपये पर चला गया था।
इस गिरावट के बीच कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,311.57 करोड़ रुपये घटकर 83,131.37 करोड़ रुपये रह गया।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने मंगलवार को कहा कि अधिक खर्च के कारण 31 मार्च को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत घटकर 174 करोड़ रुपये रहा।
उसे एक साल पहले की समान तिमाही में 235 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत बढ़कर 852 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में शुद्ध लाभ 811 करोड़ रुपये था।
भाषा
रमण प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.