नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) विमानन कंपनी गो फर्स्ट ने मंगलवार को कहा कि उसने 27 मार्च से श्रीनगर और शारजाह के बीच उड़ानों का संचालन बंद कर दिया है क्योंकि उसके पास आवश्यक द्विपक्षीय अधिकार नहीं हैं।
विमानन कंपनियों को अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें संचालित करने के लिए द्विपक्षीय अधिकारों की आवश्यकता है। इसके लिए दो देशों के बीच हवाई सेवा समझौता किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले साल 23 अक्टूबर को गो फर्स्ट की श्रीनगर-शारजाह उड़ान का उद्घाटन किया था, जो लगभग 11 वर्षों के बाद जम्मू-कश्मीर को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से जोड़ती है।
गो फर्स्ट के एक प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम श्रीनगर-शारजाह-श्रीनगर उड़ान को एयर बबल व्यवस्था के तहत संचालित कर रहे थे जो 26 मार्च, 2022 तक थी। भारत ने 27 मार्च, 2022 को अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें फिर से शुरू करने के साथ एयर बबल व्यवस्था रद्द कर दी थी।’’
प्रवक्ता ने कहा कि अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित द्विपक्षीय हवाई सेवा समझौते के तहत संचालित होती हैं।
उन्होंने कहा कि गो फर्स्ट ने 27 मार्च से श्रीनगर-शारजाह-श्रीनगर उड़ान का संचालन बंद कर दिया क्योंकि उसके पास द्विपक्षीय अधिकार नहीं हैं। यह मिलने के बाद इस मार्ग पर उड़ानों का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.