scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशअर्थजगतदो दिन की गिरावट के बाद शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 173 अंक चढ़ा

दो दिन की गिरावट के बाद शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 173 अंक चढ़ा

Text Size:

मुंबई, 10 मई (भाषा) पिछले दो दिनों से जारी गिरावट के बाद मंगलवार को शुरूआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेजी हुई और बीएसई सेंसेक्स 173 अंक से अधिक चढ़ गया।

इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 173.39 अंक बढ़कर 54,644.06 पर कारोबार कर रहा था। इस तरह एनएसई निफ्टी 50.65 अंक बढ़कर 16,352.50 पर पहुंच गया।

हालांकि, बाजार अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख सका और बाद के कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर इंफोसिस, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाइटन लाल निशान में आ गए।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.99 प्रतिशत गिरकर 103.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 3,361.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments