scorecardresearch
Saturday, 4 January, 2025
होमदेशअर्थजगतदेश-विदेश में ‘बैटरी कंपनी’ शुरू करने के लिए खाका तैयार कर रहा है टाटा समूह

देश-विदेश में ‘बैटरी कंपनी’ शुरू करने के लिए खाका तैयार कर रहा है टाटा समूह

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बुधवार को कहा कि टाटा समूह देश और विदेश में बैटरी कंपनी शुरू करने के लिए एक खाका तैयार कर रहा है।

चंद्रशेखरन ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की तरफ से यहां आयोजित ‘बिजनेस समिट- 2022’ में कहा कि समूह भविष्य के लिए तैयार होने को लेकर ‘बड़े पैमाने पर बदलाव’ कर रहा है और जल्द ही शून्य कार्बन उत्सर्जन वाला समूह बनने की दिशा में एक लक्ष्य की घोषणा करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने प्रमुख व्यवसायों को भविष्य के लिए तैयार करने को लेकर बदलाव कर रहे हैं। एक ऐसा बदलाव जहां हम मूल व्यवसाय में डिजिटल, डेटा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता को मजबूती से एकीकृत या जोड़ रहे हैं।’’

चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘हमने वैश्विक बाजारों के लिए 5जी तैयार करने और दूरसंचार उपकरण बनाने के लिए एक कंपनी शुरू की है। अब हम देश और विदेश में अपनी बैटरी कंपनी को पेश करने के लिए एक खाका तैयार कर रहे हैं।’’

उन्होंने हालांकि इस बैटरी कंपनी के बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं दी।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments